मौके से करीब 1500 किलो मांस ऊंट वा एक लोहा कुल्हाडी जिस पर खून लगा हुआ, 7 खाल ऊंट तथा तथा 7 ऊंट सिर कटा हुआ मिला। मौका पर दो रेहडे तबेला के साथ पडे खाली स्थान में एक जिन्दा ऊंट भुखा प्यासा बन्धा मिला। फिरोजपुर झिरका पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है