सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पटसेमरा में मंगलवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब दो पक्षों के विवाद इतना बढ़ गया कि लात-घूंसों और लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हो गई। इस खूनी संघर्ष में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसका की वीडियो बुधवार को सुबह करीब 10:00 से वायरल हो रहा है जिसमें परिजनों ने विपक्षी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।