शिकारीपाड़ा प्रखंड के शहरपुर में पर्यावरण स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई आयोजित की गई। कार्यक्रम के तहत् शहरपुर स्टोन माइंस को पत्थर खदान के लिए पर्यावण स्वीकृति लेनी है इसके तहत् ग्रामीणों ने प्रोपाइटर से गांव में होने वाली पेय जल संकट के लिए डीप बोरिंग करवाने की मांग, मैंने रोड से गांव तक सड़क खराब है उसको बनवाने की मांग है।