सूआतला थाना क्षेत्र में एक फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 17 वर्षीय पोती को कपिल लडिया नाम का शख्स बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मुखबिरों की मदद से केवल 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग को शुक्रवार 1बजें सकुशल उसके परिवार को सौंप दिया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।