शनिवार को 2 बजे सिंदुरिया थाना क्षेत्र के पतरेंगवा टोला शीतलापुर में सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।अपाची मोटर साईकिल ने ठोकर मार दिया जिससे शीतलापुर निवासिनी मायावती देवी की मौत हो गई।थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर मोटरसाईकिल कब्जे मे लिया गया है।