जौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बुरावली में एक ही परिवार के लोगों में मामूली सी बात को लेकर हुआ विवाद थाने पहुंचे शिकायत करने। जानकारी के अनुसार बता दे की ग्राम बुरावली के व्यक्ति ने थाने पर उपस्थित होकर जानकारी देते हुए बताया कि उसने अपने ही भाई को गंदगी फैलाने से मना किया तो उन्होंने एक राय होकर की उसके साथ मारपीट और थाने आए शिकायत करने।