डीएसए ग्राउंड पर फ्लाईओवर से उतरते ही सड़क पर बने गहरे गड्ढे ने राहगीरों और वाहन चालकों की परेशानी बढ़ा दी है। महाकुंभ के दौरान पुल की मरम्मत और सड़क निर्माण का काम तो हुआ था, लेकिन उसके बाद से यह समस्या लगातार बनी हुई है। रेलवे ने कई बार पुल की मरम्मत कराई, मगर फ्लाईओवर से नीचे उतरने वाले रास्ते में गटर के बीच बने इन गड्डों को कभी स्थायी समाधान नही हुआ।