बताते चले की सोनभद्र जनपद के बिछी गांव निवासी 29 वर्षी फिरोज ट्रक चालक है शनिवार की सुबह लगभग 9:00 बजे मिर्जापुर से ट्रक में आलू लाद कर सोनभद्र जा रहा था। जैसे ही धंसारिया गांव के पास ट्रक पहुंचा तेज बारिश होने से ट्रक चालक को दिखाई नहीं दिया और ट्रक मकान में टक्कर मार दिया। जिसमे ट्रक ड्राइवर फिरोज गंभीर रूप से घायल हो गया राजगढ़ अस्पताल में इलाज जारी है।