देवबंद की समाजसेविका इरम उस्मानी ने सऊदी अरब से उमराह कर लौट रहे सहारनपुर के एक परिवार के साथ दिल्ली के जमुना बाजार स्थित हनुमान मंदिर के सामने मारपीट और जबरन टोपी उतरवाने की घटना की निंदा की है। आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने परिवार को रोका, मारपीट की और माथा टिकवाने के लिए मजबूर किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।