रविवार को 2:00 बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत करहरिया दुर्गा स्थान एवं नीरपुर पंचायत में महिला जनसंवाद कार्यक्रम राजद नेता अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव की ओर से आयोजित की गई। वही मुकेश ने काहे की अपने बच्चों के भविष्य के लिए राजद की सरकार बने मां बहन तभी होगा आपका सम्मान। मौके पे दर्जनों रजत नेता तथा सैकड़ो की संख्या में महिलाएं उपस्थिति रही।