तहसील सदर क्षेत्र के गांव मानिकपुर का रहने वाला पीड़ित किसान राजपाल अपने परिजनों के साथ बुधवार की दोपहर जिला अधिकारी कार्यालय पर शिकायत लेकर पहुंचा गंभीर आरोप लगाते बताया क्षेत्र में तैनात लेखपाल ने खेत की पैमाइस के लिए ₹100000 की मांग की,एवरेज में ₹40000 उक्त लेखपाल द्वारा ले लिए गए और दो-तीन दिन में पेमाइस करने को कहा गया इसके बाद पेमाइस नहीं कराई गई।