प्रखंड सभागार टिकारी में मंगलवार दोपहर 12 बजे पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई। प्रखण्ड प्रमुख ललिता देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, RTPS, PDS, आंगनबाड़ी, नल जल आदि की समीक्षा की गई। बैठक में सदस्यों ने बिजली की जर्जर तार को बदलने व लोड के अनुसार कवर वायर लगाने की मांग रखी। विभाग की ओर से तार बदलने की बात सभी के समक्ष कही गई।