राजस्व अभियान के तहत कटरमाला पंचायत में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया।शिविर मे लोगों से जमाबंदी,परिमार्जन,नाम सुधार सहित अन्य भूमि सबंधी समस्याओं का आवेदन लिया गया। आयोजित शिविर में मंगलवार को 2 बजे दिन में वैशाली एडीएम राजस्व शिविर में पहुँचकर निरीक्षण किया।और कहा कि राजस्व महाअभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि संबंधी सभी लंबित मामलों का त्वरित निपटारा करना है।