मंगलवार को समय लगभग 7 बजे डलमऊ क्षेत्र के लोदीपुर उतरावाँ के कठघर पॉवर हॉउस के अधीन उपभोक्ता लगातार 4 दिन से बिजली के बिना अंधेरे में हैं। कटौती और खराब वोल्टेज से उनकी पढ़ाई, व्यापार और घरेलू कामकाज प्रभावित हो रहा है, जबकि विभाग की शिकायतों पर अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। ग्रामीणों ने समस्या को निस्तारण कराए जाने की मांग की है।