राय बहादुर मुंशी हरि प्रसाद टम्टा की 138वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंगलवार को लगभग 12:00 बजे डॉ.आंबेडकर जयंती संयोजन समिति की ओर से गोपाल राम सिरौला की अध्यक्षता में डॉ.आंबेडकर वाचनालय में मुंशी हरि प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित किया गया। महेश मुरारी, धनीराम चन्याल सहित अन्य वक्ताओं ने मुंशी हरि प्रसाद की जीवनी पर प्रकाश डाला।