गुना जनपद पंचायत के उमरी के पास गणेश खेड़ा गांव के जंगल में जानवरों का शिकार करने रखे देसी बम खाने से एक गाय का जबड़ा फट गया। 4 जून को मौके पर ग्रामीण और गौ सेवक पहुंचे, एक शिकारी को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम पहुंची। शिकारी को पुलिस के हवाले किया। शिकारी की निशानदेही से 15 से 20 देसी बम बरामद किए है। पुलिस जांच पूछताछ कर रही है।