मंडी जिला के विश्वविख्यात धार्मिक स्थल महर्षि पराशर की पवित्र झील को लेकर कुछ सोशल मीडिया हैंडलर्स द्वारा पराशर झील में पानी की मात्रा बढ़ने की झूठी खबर से श्रद्धालुओं और लोगों में भ्रांति पैदा हो गई है। इसको लेकर अब महर्षि पराशर कमेटी ने कड़ा रुख अपनाया है। यह जानकारी वीरवार सुबह करीब 11 बजे कमेटी सदस्य धूमल ठाकुर ने मंडी जिला के पराशर क्षेत्र में दी।