सुकमा जिले में बालिका आश्रम एवं छात्रावासों में रह रहे बालिकाओं की सुरक्षा हेतु 76 स्वंयसेवी। महिला नगर सैनिकों की भर्ती की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। चयन सूची विभागीय वेबसाईट https www.cg hgcd.gov.in एवं https firenoc.cg.gov.in में अपलोड किया जा चुका है।