अंधराठाढ़ी प्रखंड के रूद्रपुर थाना क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार की मध्य रात ननौर चौक पर चोरों के द्वारा पाँच दुकानों में ताला तोड़ा गया। कुछ में चोरी की गई। जबकि कुछ में चोरी का प्रयास किया गया। हररी में भी दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने की खबर है।