आगर-मालवा में जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार शाम 4 बजे कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई।कलेक्टर ने सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को शासन की स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डॉक्यूमेंट के अभाव में लंबित मामलों को हितग्राहियों से पूर्ति करवा कर जल्द से जल्द निपटाया जाए।