सिराथू तहसील क्षेत्र के गंगा किनारे बसने वाले शहजादपुर और तरसौरा गांव के साथ-साथ कई ऐसे गांव है जहां पर खेतों में गंगा का पानी आ गया है। यहां सैकड़ो बीघा खेती पानी में डूब कर बर्बाद हो गई है। किसानों ने बताया कि बृहस्पतिवार तक किसी ने इन किसानों की सुध नहीं लिया है। फसल बर्बाद होने से किसानों का भारी नुकसान हुआ है इसलिए मुवायजे की किसानों ने मांग की है।