मुरैना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जौरा रोड पर दुबे गार्डन के पास हुए हादसे में बाइक सवार पुरषोत्तम राठौर की मौत हो गई।5 सितंबर को वे अपने साले सतीश राठौर के साथ जा रहे थे, तभी एक अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। पुरषोत्तम को ग्वालियर अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।आज साले सतीश की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।