तहसील सासनी क्षेत्र के गांव ततारपुर में जमीन पर बैठी दो महिलाओं को फाल्ट होने के बाद बिजली का करंट लग गया। करंट लगने से महिलाओं की हालत बिगड़ गई। आनन फानन में परिजन 108 एंबुलेंस की मदद से महिलाओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंच, इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर डॉक्टरों द्वारा महिलाओं का उपचार किया गया। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।