मुसहरी अंचल में राजस्व महाअभियान के लिए 28 जगहों पर शिविर लगाया जाएगा..अंचलाधिकारी महेंद्र शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि घर पर जाकर वितरण किया जाएगा।शिविर अलग लगाया जाएगा।शिविर पंचायत भवन और पानी टंकी के पास बनाया गया है.शिविर वैसे जगह बनाया गया है जहां सभी पंचायत के लोग आसानी से पहुच सके..