लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ने नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। अब ICU और ऑपरेशन थिएटर में काम करने वालों पर नेल पॉलिश और भारी आभूषण पहनने पर प्रतिबंध लगाया गया है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि गहनों और नेल पॉलिश से मरीजों को चोट लगने और इन्फेक्शन फैलने का खतरा रहता है।