कोठी के दिदौंद गांव मे पिछले दिनो देर रात एक घर मे चोरी हो गई थी । गांव मे लगे CCTV के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच तफ्तीश शुरू की । नतीजतन कोठी पुलिस UP के मानिकपुर से आरोपी युवक धीरज पटेल को गिरफ्तार कर कोठी थाना ले आई । शनिवार की शाम 5 बजे पूछताछ लिखापढ़ी के बाद पुलिस ने आरोपी धीरज का सतना जिला अस्पताल मे मेडिकल कराया और पेश करने कोर्ट रवाना हो गई है ।