बस्तरिया राज मोर्चा के नवीन कमेटी का गठन, नवीन कमेटी का प्रस्ताव अधिवक्ता पी भीमा द्वारा रखा गया, इस दौरान उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्व सहमति से अनुमोदन किया गया, बैठक की अध्यक्षता वेट्टी देवा ने की, बस्तरिया राज मोर्चा संयोजक मनीष कुंजाम, प्रभारी रामा सोढ़ी, जिला सदस्य लीना ओयाम ने नवीन कमेटी के निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दी।