घनारी सरकारी स्कूल की छात्रा अनन्या ठाकुर ने अपनी मेहनत से बड़ा मुकाम हासिल किया है। अनन्या ठाकुर ने क्लैट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर प्रतिष्ठित पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में वकालत की पढ़ाई के लिए चयन पक्का किया है। अनन्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और परिजनों को दिया है। वीरवार दोपहर 3 बजे स्कूल के प्रिंसिपल ललित मोहन ने बेटी की इस उपलब्धि बधाई दी।