विकासखण्ड मुख्यालय करकेली स्थित जनजातीय कार्य विभाग के सीनियर बालक छात्रावास मे अव्यवस्थाओ का आलम है।छात्रावास मे अधीक्षक की मनमानी से व्यवस्थाएं नगण्य है।वहीं खाने-खेलने की भी अच्छी सुविधाएं नहीं है।वहीं 50 सीटर छात्रावास मे 100 छात्र रह रहे हैं।छात्रो ने छात्रावास अधीक्षक पर भी गंभीर आरोप लगाए है और मामले मे कलेक्टर को आवेदन देकर अपनी व्यथा बयां की है।