कलेक्टर के अनुमोदन से जिले के प्रतापपुर हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य हटाए जाने के बाद भी प्रभार देने में कर रहा आनाकानी,ग्रामीणों व अभिभावकों में आक्रोश मुंगेली शनिवार शाम 5 बजे,मुंगेली शिक्षा के स्तर को सुधारने हर संभव कोशिश के बावजूद मुंगेली विकासखंड अंतर्गत प्रतापपुर हाइस्कूल के प्रभारी प्राचार्य मेघनाथ कोसरिया के लगातार शिकायत से ग्रामवासी परेशान हैं।