पनवाड़ी थाना क्षेत्र के भरवारा गांव में बुधवार बृहस्पतिवार की रात्रि चोरी की बड़ी घटना हुई। गांव निवासी सरोज पत्नी सुरेन्द्र राजपूत ने बताया कि वह अपने पति के साथ 27 अगस्त को चित्रकूट आंख बनवाने के लिए गई थीं। इसी बीच 28 अगस्त की सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि उनके घर के ताले टूटे पड़े हैं।कीमती सामान कीमती जेवर व अनाज चोरी हो गया। पीड़ित ने शिकायत की है।