विद्यापति नगर थाना पुलिस ने बंगराहा चौक के पास छापेमारी कर एक टेम्पू से अंग्रेजी शराब जब्त की। ऑटो खेसराहा की ओर जा रहा था। उसमें से रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की की 9 बोतलें और 52 पाउच बरामद हुए, कुल 16.110 लीटर शराब। बोतलों पर 'FOR SALE IN GOA' अंकित था। ऑटो चालक सीताराम साह (समस्तीपुर) और नंद कुमार सिंह (बंगराहा) को गिरफ्तार किया गया।