अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जींद शिफा की अदालत ने एक हत्या के आपराधिक मामले में FIR संख्या: 320, दिनांक 27.09.2021 धारा: 148, 149, 302, 120B IPC थाना: उचाना में सख्त रुख अपनाते हुए आरोपी पवन उर्फ पोना वासी गांव घोघडिया, थाना उचाना, जिला जींद को हत्या के मामले में दोषी करार दिया। अदालत ने दोष सिद्धि के बाद आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के अंतर्गत