बड़वाह मे चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम शिष्य परम पूज्य आचार्य श्री 108 विनम्र सागर जी महाराज भक्तामर वाले बाबा का शुक्रवार को भव्य मंगल प्रवेश अपने विशाल संघ 17 मुनि आर्यिका के साथ धर्म नगरी बड़वाह में हुआ। आचार्य संघ की मंगल कामना अगवानी समाज बंधुओ ने काटकुट फाटे पर की।