Dhanbad Cum Kenduadih Cum Jagata, Dhanbad | Sep 11, 2025
धनबाद में पीरियड्स फेस्ट और पैड पदयात्रा आयोजित की गई, जिसमें 16 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने माहवारी को लेकर समाज में फैली गलत धारणाओं को तोड़ने के लिए जागरूकता का संदेश दिया और नारे लगाए - "माहवारी शर्म नहीं, स्वाभिमान है.