बरेली के सिविल लाइंस स्थित रोटरी भवन में मातृ दिवस के मौके पर यूथ वेलफेयर सोसाइटी ने एक खास कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं का फूल-मालाओं और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। मंच से हुई इस पहल ने यह संदेश दिया कि जब महिलाएं किसी क्षेत्र में विशेष योगदान देती हैं, तो समाज भी उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखता है।