सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय से आज 9 सितंबर मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बयान जारी करते हुए बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) भारत सरकार की एक प्रमुख संस्था है, जिसकी स्थापना वर्ष 1954 में की गई थी। यह संस्था युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार और अंतर्राष्ट्रीय स्कूल महासंघ से संबद्ध है।