खाद्यानों की कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश पर 22 अगस्त की रात सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में एमओ प्रदीप कुमार प्रसाद,आंदर थानाध्यक्ष पप्पन कुमार के सहयोग से आंदर थाना के तियाय गांव स्थित एक गोदाम में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में निर्धारित स्टाक से अधिक मात्रा में खाद्यान्न पाया गया।