शुक्रवार दस बजे मिली जानकारी के अनुसार जनपद में देर रात्रि से हो रही भारी बारिश से कई जगहों में भू-धसाव और बादल फटने की सूचना आ रही है।,तहसील बसुकेदार क्षेत्र के ताल-जामन में बादल फटने से भारी तबाही, कई मवेशियों की बहने की भी जानकारी सामने आ रही है। छेनागाड़ डुगर गांव मे कुछ लोगों के गुमशुदा होने की सूचना है।