करौली एडीएम को किसान संघ ने शुक्रवार शाम 4:00 बजे ज्ञापन सौंपा है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज पारिडवाल को सौंपे में किसान संघ के पदाधिकारी ने डूंगरी बांध को निरस्त कराने की मांग की है।नज्ञाप में बताया कि प्रस्तावित बांध से करौली सवाई माधोपुर जिले के किसानों ,वन्य जीव जंतुओं ,प्राणियों को नुकसान हो रहा है,किसान संघ ने बांध को निरस्त करने की मांग की।