हापुड़ जनपद में एसपी कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए दो सीओ के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया है हापुड़ एसपी ने को जितेंद्र शर्मा को मुख्यालय से अटैच किया है और मुख्यालय से का स्तुति सिंह को सदर सर्किल की कमान दी है और जल्द से जल्द अपने कार्य प्रभार संभालने के निर्देश दिए हैं।