अराई के बोराडा में धूमधाम से भरा तेजाजी का मेला मंगलवार शाम 7 बजे मिली जानकारी कस्बे बोराड़ा में अजमेर रोड़ स्थित लोकदेवता तेजाजी महाराज का मेला धूमधाम से भरा। मेले में गाजे बाजे के साथ अजमेर की घोड़ियों के द्वारा बिंदोरी निकाली गई तथा फूलिया के कलाकारों द्वारा अखाड़ा का प्रदर्शन किया गया। जिनको देखने के लिए लोगों की आसपास के गांवों से भीड़ उमड़ी ।