बाराबंकी के फतेहपुर-सूरतगंज मार्ग पर जरखा गांव के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। मोटरसाइकिल पर सवार मां और उनका बेटा सड़क पर अचानक आए आवारा सांड से टकरा गए। घायल महिला सुखरानी और उनका बेटा रंजीत कोहरवा घेरी के निवासी हैं। वे रानीगंज अपनी बेटी के घर जा रहे थे। हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत मदद की और एंबुलेंस को सूचना दी।