मोदीनगर में पुलिस ने ढोलक वादक की हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान फारुख के रूप में हुई। घटना 1 मार्च की रात की है। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर सीकरी कलां के एक फार्म हाउस में बधाई मांगने को लेकर किन्नर निशा और पूजा के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान 21 वर्षीय ढोलक वादक अलबक्श की गला रेतकर हत्या कर दी थी।