कालाकोट ग्राम पंचायत के निमड़ी फला गांव में शनिवार शाम लगभग 4 बजे बड़ा हादसा हो गया। गांव निवासी खेमराज पुत्र केशुलाल मीणा (अधेड़) रोज की तरह पशु चराने निकले थे। इसी दौरान क्षेत्र में झमाझम बारिश शुरू हो गई और गांव के पास से गुजरने वाले बरसाती नाले का पानी अचानक तेज बहाव के साथ उफान पर आ गया। तेज बहाव में खेमराज मीणा बह गए और उनका कहीं पता नहीं चल सका