मूसलाधार बारिश ने ऊना शहर की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। कई घरों-दुकानों में पानी घुसने से भारी नुकसान हुआ, खासकर पुराना होशियारपुर रोड पर हालात बिगड़े। बारिश थमते ही नगर निगम टीमें नालों की सफाई व पानी निकासी में जुट गईं। आयुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवैध स्लैब हटाकर स्थायी समाधान निकाला जा रहा है।