सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए जनपद न्यायालय चौकीदार अंकुर त्रिपाठी और अमित कुमार ने बताया कि वह ड्यूटी पर कार्यरत थे। सुबह देखा तो वी सी रुम में ताला नहीं लगा है। कुंडी टूटी पड़ी थी। वीसी रूम के चारों तरफ देखा गया तो 2 एसी आउट डोर के पाइप कटे हैं और दोनों आउट डोर गायब है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।