इटवा डुडेला गांव में पति-पत्नी के बीच गुटखा खाने को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ जहर निगल लिया है। जिसमें मां सहित दो बेटियों की सतना जिला अस्पताल में लाते वक्त मौत हो गई है जबकि एक मासूम बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है पीड़ित पति बब्बू यादव ने बताया कि पत्नी झुमकी यादव का शनिवार की शाम गुटखा खाने से मना करने पर विवाद हुआ था।