पूरा मामला इस प्रकार है रविवार शाम 6:00 बजे समाचार प्राप्त हुआ कि माकडोन नगर में गुर्जर समाज द्वारा आयोजित भगवान श्री देवनारायण जी की *शोभा यात्रा* में तराना विधायक महेश परमार शामिल हुवे । साथ ही नगरवासियों के नेतृत्व में शोभा यात्रा में पंडा जी व गुर्जर समाज के वरिष्ठजनों का स्वागत किया।