कैलारस अस्पताल पर परिजनो के द्वारा 3 साल की मासूम को गंभीर अवस्था में लाया गया। जिसे डॉक्टर ने चेकअप कर मृत घोषित किया। जानकारी के अनुसार ग्राम मद्दीपुरा निवासी आसमा जाटव पुत्री सूरज घर पर खेल रही थी इसी दौरान सर्प ने काट लिया था। मामले की सूचना कैलारस थाना पुलिस ने दी, मामले पर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम शाम 5 बजे कराया गया। घटना 24 अगस्त दोपहर की है।